ओलिम्पिक चैम्पियन ने स्कूली बच्चों का वीडियो शेयर किया

  • 5 years ago
कोलकाता. स्कूल बैग के साथ जिमनास्ट करते 11 साल के जशिका खान और 12 साल के मोहम्मद अजाजुदीन का वीडियो काफी समय से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पांच बार की ओलिम्पिक गोल्ड विजेता जिमनास्ट नादिया कोमेनेसी ने भी शेयर किया है। उन्होंने इसे अद्भूत बताया। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी यह वीडियो शेयर किया है।

Recommended