मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में एक शादीशुदा शख्स ने युवती की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से घर में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मृतक की पत्नी अंजली गुप्ता की ओर से महानगर के मझोला थाने क्षेत्र में रहने वाली युवती को आत्महत्या का जिम्मेदार बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मृतक की पत्नी अंजली का कहना है कि काफी समय से झूठे आरोप लगाकर उसके पति को ब्लैकमेल किया जा रहा था। युवती डेढ़ लाख रुपए मांग रही थी, नहीं तो बलात्कार के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दे रही थी। युवती ने एक झूठा प्रार्थना पत्र मझोला थाने में दिया, जिससे उसके पति मानसिक रूप से काफी परेशान थे। अंजली ने कहा कि उसके पति की मौत की जिम्मेदार युवती है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
Be the first to comment