Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
 पट खुलते ही भगवती..मां दुर्गा की दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,


विद्वान आचार्यो द्वारा मंत्रोचारण के साथ कि गयी माँ की प्राण प्रतिष्ठा,


 माँ दुर्गा देवी एवं माँ काली की कुल 7 प्रतिमाएं स्थापित है नेचुआ जमालपुर में,


कुचायकोट /संवाददाता।


गोपालगंज जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में या देवी सर्वभुतेषु रक्षा रुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै- नमस्तस्यै नमो नम: के मंत्रोचार और शंखध्वनि के बीच मां दुर्गा का पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।समेत पूरे प्रंखड में महासप्तमी के साथ ही वैदिक मत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं में प्राण- प्रतिष्ठा की गई। जिसके बाद मां दुर्गा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया। भव्य पूजा पंडालों में मां का पट खोले जाने के दौरान शंख-घंटों की ध्वनि सुनकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भक्तिमय उपस्थित रही। नेचुआ जलालपुर बजार स्थित जलालपुर रेलवे स्टेशन नेचुआ जलालपुर सब्जी मंडी स्थित जलालपुर बचत बाजार स्थित मंदिर सहित अन्य पूजा- पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।वहीं दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूजा स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। तत्वों पर पैनी नजर है।ताकि चोर उचक्कों पर नियंत्रण रखा जा सके।मौके पर नव.दुर्गा पूजा समिति जलालपुर रेलवे स्टेशन अध्यक्ष बड़ा बाबू मिश्रा सहित पूजा समिति के सदस्यगण बड़न सिंह मदन तिवारी अजय सिंह धीरज कुमार बिट्टू सिंह रमेश रूगटा विनय सिंह टुना कुमार दिनेश सिंह रितेश सिंह विशाल सिंह उपस्थित रहे।

Category

🗞
News

Recommended