सच्ची थी छत्तीसगढ़ में तीन आंख वाले बच्चे की कहानी

  • 5 years ago
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में तीन आंखों वाले अद्भुत बच्चे का जन्म हुआ है। जब दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप ने इस खबर की पड़ताल की तो खबर सच निकली। लेकिन कहानी में थोड़ा ट्विस्ट था।

- शेयरचेट डॉटकॉम पर एक यूजर ने चार दिन पहले इसे शेयर किया था। इसमें एक अखबार की कटिंग लगाई गई। जिसमें लिखा था कि 'छत्तीसगढ़ में तीन आंखों वाले अद्भुत शिशु का जन्म'।

- इसके बाद अन्य यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे थे। कुछ यूजर्स ने तो इस खबर को ही फेक बता दिया

- जब हमने खबर से जुड़े कीवर्ड गूगल पर सर्च किए तो कई आर्टिकल सामने आए। सितंबर 2013 में छत्तीसगढ़ के टेहका गांव में तीन आंखों वाले बच्चे ने भाटापारा के सरकारी अस्पताल में जन्म लिया था। ये खबर उस समय दैनिक भास्कर समेत कई मीडिया संस्थानों में प्रकाशित हुई थी।

- हमारी पड़ताल में साबित हुआ कि खबर एकदम सच है, लेकिन मामला करीब 6 साल पुराना है।