इंदौर. मानसून के आधिकारिक सीजन 30 सितंबर के खत्म होने के बाद भी बारिश का सिलसिला नहीं थमा है। शुक्रवार को दिनभर तेज धूप के बाद शाम होते-होते बदरा ऐसे बरसे की कई इलाकों में सड़कों ने नाले के रूप ले लिया। अब तक इस सीजन में 52 इंच (1330.5 मिमी) बारिश हो चुकी है। इतनी बारिश 25 साल में दूसरी बार हुई है। सीजन के हिसाब से भले ही मानसून की अवधि समाप्त हो गई है, लेकिन आसमान से बादल 10 अक्टूबर के बाद ही विदा होंगे।
Be the first to comment