जौनपुर. यहां रामपुर पुलिस स्टेशन के जवानों ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती घुटने तक भरे पानी के बीच मनाई। लोग पुलिस वालों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। दरअसल, थाने में भारी जलभराव है। परिसर के अलावा कमरों में जलभराव है। पुलिस जवानों को घुटने तक भरे पानी में बापू व लाल बहादुर शास्त्री को सलामी दी और झंडारोहण किया।
Be the first to comment