छठवें दिन भी 6 लाख लोग पानी में कैद

  • 5 years ago
पटना (बिहार). पटना में बुधवार को भी जल कर्फ्यू जैसे हालात हैं। छह दिनों (शुक्रवार शाम) से राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, बहादुरपुर, एसकेपुरी, राजीवनगर, पाटलिपुत्र और रामकृष्णा नगर की 6 लाख से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। राजेंद्रनगर में न बिजली है, न पानी। खाने का सामान खत्म हो रहा है। पानी नहीं रहने से किचन भी बंद हो गया है। बच्चों को दूध तक नहीं मिल रहा। लोग भेजे गए सत्तू, चूड़ा, बिस्किट, मैगी और पानी की बोतल पर किसी तरह जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। इन इलाकों में अभी भी 4 से 6 फीट तक पानी भरा है। पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से मुश्किल हो रही है।

Recommended