अमेरिकी न्यूज एंकर ने इमरान को बोला वेल्डर, उड़ाया मजाक

  • 5 years ago
अमेरिकी न्यूज चैनल पर पाक पीएम की हो गई बेइज्जती।न्यूयॉर्क के दौरान इमरान MSNBC चैनल से जुड़े थे। इस दौरान उन्होंने न्यूयॉर्क की सड़कों की बुराई कर दी। पाक पीएम- न्यूयॉर्क के इन्फ्रास्ट्रक्चर की शिकायत कर रहे थे। इमरान बोले- अफगानिस्तान में अमेरिका बेकार युद्ध में पैसा लगा रहा है। उधर चीन दुनिया का बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा है। इस पर एंकर बोला- आप अभी पीएम की तरह बात नहीं कर रहे...ऐसा लग रहा है कि कोई ब्रॉन्क्स कंपनी का वेल्डर बोल रहा हो। इतना सुनते ही इमरान खान खुद पर हंसने लगे। ब्रॉन्क्स न्यूयॉर्क में एक वेल्डिंग कंपनी है