नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिए हैं। यहां एक महिला एसएचओ ने गबन के आरोपियों से बरामद किए गए 1 करोड़, 15 लाख रुपयों में से 70 लाख रुपए गायब कर दिए। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले में एसएसपी ने आरोपी महिला एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। इस मामले की जांच सीओ को सौंपी गई थी, जिनकी तहकीकात में चौंकाने वाली हकीकत सामने आई।
Be the first to comment