अहमदनगर. यहां संगमनेर तालुका इलाके में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले एक बैल सोने का पूरा मंगलसूत्र निगल गया। करीब डेढ़ लाख रुपए के कीमती मंगलसूत्र को वापस पाने की आस में घरवाले 9 दिन तक बैल के गोबर में उसे खोजते रहे। आखिरकार, हारकर उन्होंने बैल का ऑपरेशन करवाया और मंगलसूत्र को बाहर निकला। इस ऑपरेशन के बाद बैल सुरक्षित है।
Category
🗞
News