Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
मधेपुरा. जिले में अबतक घूस लेने और घूस नहीं देने पर पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आता था। लेकिन अब तो इस बात का भी खुलासा होने लगा है कि टाइम पास करने के लिए पुलिसकर्मियों को लड़की भी चाहिए। किसी को फंसाने के लिए हथियार भी चाहिए और चाेरी-छिनतई से बाइक भी चाहिए। यही नहीं, दारोगा जी घूस के बकाए रुपए भी अपने लोगों से वसूलवाते हैं। इन काम में अगर कोई फेल हो जाता है या उनका खास आदमी काम करने में आनाकानी करता है तो दारोगा जी फौरन अपना गियर बदल देते हैं। कल तक जिसे अपना खास काम करने के लिए अपने से सटाए रहते हैं, उसे कई केस में फंसा भी देते हैं। 

Category

🗞
News

Recommended