चंदौली. ट्रिपल तलाक की तमाम खबरों के बीच चंदौली से एक सुखद खबर है। यहां तलाक के बाद आठ सालों से जुदा-जुदा रह रहे दंपत्ती पुलिस महकमे के एक अफसर के प्रयास से साथ रहने को राजी हुए। दोनों परिवारों के बीच झगड़े को भी समाप्त करा दिया गया। पुलिस अफसर ने बिना किसी देरी किए कार्यालय में निकाह पढ़वाया और पति-पत्नी को नई जिंदगी जीने का आशीर्वाद दिया।