शाजापुर . घर में घुसने की आशंका में एक युवक को ग्रामीणों ने पहले पीटा। फिर मवेशी के खूंटे से बांध दिया। दो घंटे तक उसे वैसे ही रखा और पीटते रहे। बाद में सरपंच ने घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। घटना जिले से 35 किलोमीटर दूर खड़ी डोडिया गांव में हुई। पीड़ित बंटी राजपूत देवास जिले के एेनाबाद गांव का रहने वाला है। वह शुजालपुर माइक्रो फाइनेंस कंपनी में नौकरी का बायोडाटा देने आया था। लौटते समय यह वारदात हुई। पुलिस ने तीन लाेगों के खिलाफ आवेदन लिया है।