रामपुर। पीलीभीत में तैनात सिपाही की ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में मंगलवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह अपने साथियों के साथ ढाबे पर खाना खा रहा था। गोली चलने पर उसके साथियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वारदात की सूचना पर एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। बता दें कि मृतक सिपाही की पहचान मयंक सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश में रामपुर जनपद के चंदेला गांव के रहने वाला था।