अमेठी. जिले में मंगलवार को गौरीपुर गांव में कुछ दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर एक महिला और उसकी दो बेटियों को लाठियों से जमकर पीटा। दबंगों की इस करतूत का वीडियो कैमरे में कैद हो गया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो को हिरासत में लिया है, बाकी तीन की तलाश में पुलिस जुट गई है।