Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
theif caught on cctv who looted money and ran away


शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में लूट की लाइव वारदात सामने आई है। एक युवक दुकान में ग्राहक बनकर आता है और हाथ में पैसे गिन रहे व्यापारी पर झपट्टा मारकर फरार हो गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के माजरा रोड स्थित दिव्य एजेंसी का है। जहां शाम के समय व्यापारी सुभाषचंद अपनी दुकान पर बैठकर पैसे गिन रहे थे तभी एक युवक ग्राहक बनकर दुकान के अंदर आया और सामान के रेट पूछने लगा। जैसे ही व्यापारी सामान के रेट बता रहा था तभी युवक ने अपने बैग से एक पर्ची निकाली और दुकानदार को दी और कहा कि यह सामान कितने का है। जैसे ही दुकानदार ने पर्ची लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो युवक व्यापारी के हाथ से पैसे लूटकर फरार हो गया।

Category

🗞
News

Recommended