अलीगढ़. लोधा थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में शुक्रवार सुबह एक 65 वर्षीय वृद्ध की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि, वारदात के वक्त पुलिस वाले भी मौजूद थे। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने गांव के बाहर रोड जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश। नहीं मानने पर पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।