धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी में मंगलवार सुबह दो लग्जरी बसों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 12 डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी हुई है। घायलों की हालत देखते हुए कुछ को रायपुर रेफर किया जा सकता है। हादसा धमतरी और पुरुर के बीच चितौद मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते हुआ है।