द्रास. कारगिल विजय के 20 वर्ष पूरे होने का उत्सव भारतीय सेना पूरे जोर शोर से मनाया जा रहा है। भारतीय सेना की 13 वीं बटालियन के सैनिक बाइक यात्रा लेकर द्रास पहुंचे। उत्तराखंड के मन गांव से शुरू हुई इस यात्रा ने 21 दिन में 1850 किलोमीटर का सफर किया। यहां कारगिल युद्ध विजय की वर्षगांठ पर कई कार्यक्रमों के आयोजन होंगे।
Be the first to comment