Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/25/2019
रायगढ़ (छत्तीसगढ़). दस से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले हाथी को आखिरकार पकड़ लिया गया। कोरबा और धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में इस जंगली हाथी का काफी आतंक था। हाटी-छाल के जंगल में सरगुजा से आए कुमकी हाथी तीरथराम की मदद से जंगली हाथी पर काबू पाया गया। लगभग 3 घंटे तक दोनों हाथियों में भिड़ंत हुई और आखिर में तीरथराम ने जंगली हाथी को पछाड़ दिया। मौके पर इंतजार कर रहे एक्सपर्ट और वन विभाग के अफसर-कर्मचारियों की टीम ने तुरंत गणेश को ट्रैंक्विलाइज किया।

Category

🗞
News

Recommended