the ongoing Parliament session may get extended by 10 working days to complete the government's pending bills
संसद सत्र में इस बार जमकर काम हुआ.. हंगामा कम, इस बार कई मुद्दों पर चर्चा ज्यादा हुई... ऐसे में अब खबर आ रही है इस बार संसद का सत्र बढ़ सकता है... बताया तो ये भी जा रहा है कि 10 दिन तक संसद का सत्र बढ़ सकता है... और इस बात के संकेत बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में अमित शाह ने दिए... संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे... इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई... बीजेपी संसदीय दल की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सांसदों को कहा कि सत्र 10 दिन के लिए बढ़ाना पड़ेगा. उसके लिए सांसदों को तैयार रहना चाहिए... अमित शाह ने कहा कि सरकार ने इस सत्र में 25 बिल लिस्ट किए हैं. जिनको सरकार पास करवाना चाहती है...
Be the first to comment