इंदौर. गुरु पूर्णिमा पर मंगलवार को शहर गुरुभक्ति में डूब गया। वेंकटेश मंदिर गुरु दर्शन के लिए सुबह से भक्तों ने की भीड़ लग गई। यहां चरण वंदना के बाद भक्तों ने गुरुवर के साथ भजन भी गाए। इसके अलावा शहर में कई जगह धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा बड़ी संख्या में मंत्र दीक्षा, गुरु पाठ के साथ भक्तों को प्रसाद के रूप में पौधों बांटने का कार्यक्रम आयाेजित किया गया। वहीं चंद्र ग्रहण के चलते मंदिराें के पट भी बंद किए गए।
Be the first to comment