मंदिर में नशे का कारोबार करता था फर्जी बाबा, 4 किलो गांजा और डेढ़ लाख कैश पकड़ा गया

  • 5 years ago
Fraud baba caught with cannabis and huge amount of cash


हरदोई। यूपी के हरदोई की कोतवाली शाहाबाद इलाके में एक मंदिर की आड़ से नशे का कारोबार संचालित करने वाले एक फर्जी बाबा को 4 किलो गांजा व डेढ़ लाख की नगदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों की शिकायतों के बाद यह कारवाई की है।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से ग्रामीणों से शिकायत मिल रही थी। खुद को प्रसिद्ध नर्मदा तीर्थ स्थल टेढ़ेश्वर नाथ महाराज मंदिर के कर्ताधर्ता एवं हनुमानगढ़ी के महंत ऋषि दास बताने वाला बाबा नशे का कारोबार करता है। इसकी जानकारी के लिए एक टीम लगाई गई जिसने पूरे मामले को अपनी निगाहों से परखा उसके बाद घेराबंदी करके करीमनगर के पास से गिरफ्तार किया गया।

Recommended