अस्पताल के कैश काउंटर से चोरी, नर्स की करतूत CCTV में कैद

  • 5 years ago
गोरखपुर के अस्पताल में चोरी का सनसनीखेज मामला उजागार हुआ है. मामला शहर के शाहपुर थाना के पादरी बाजार चौकी के पास स्थित कमला अस्पताल का है. अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने जब कैश काउंटर में रखी नगदी कम होने पर अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले तो अस्पताल में स्टॉफ नर्स के तौर पर काम करने वाली लालती देवी की करतूत उजागर हुई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि नर्स किस तरह कैश काऊंटर खोल कर पैसे निकाल रही है. गौरतलब है कि घटना के बाद से आरोपी महिला नौकरी छोड़कर फरार है. अस्पताल संचालिका के मुताबिक तकरीबन 40 से 50 हजार की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के जरिए महिला आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है.

Recommended