Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
Cash of Fourty eight lakh looted of LIC in Pune, Maharashtra

पुणे। महाराष्ट्र में पुणे में कैश वैन के कर्मचारी से मारपीट कर दिनदहाड़े 25 लाख 51 हजार रुपए लूट लिए गए। इस वारदात को चार अज्ञात चोरों गुरुवार दोपहर एक बजे के आसपास निगड़ी के यमुनानगर में एलआईसी कार्यालय के पास अंजाम दिया गया।

कैश वैन कर्मचारी महेश पाटने एलआईसी कार्यालय से कैश लेने पहुंचा था। यमुना नगर के एलआईसी कार्यालय से 22 लाख रुपये और अन्य एलआईसी कार्यालय से 3 लाख 51 हजार रुपये लेकर जैसे ही वह पैसों से भरे बैग के साथ वापस आया, घात लगाकर बैठे चार लुटेरों ने उसपर हमला बोल दिया।

इससे पहले कि कोई कुछ कर पता लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए। इस हमले में महेश घायल हुआ है। यह मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। इस वारदात के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैश वैन में कोई गनमैन क्यों नहीं था?

Category

🗞
News

Recommended