लातेहार. मनिका थाना क्षेत्र के सेमरहट गांव में गुरुवार सुबह दो बच्चों का सिर कटा शव बरामद किया गया। शव की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई। मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। उधर, बच्चे के परिजनों का आरोप है कि अंधविश्वास के चलते बच्चे की बलि दी गई है।
Be the first to comment