Skip to playerSkip to main content
  • 6 years ago
Video Viral : Dhar Girl Beaten By Brothers In Love Story at Ghatbori Village MP

धार। 1 मिनट 33 सेकंड का यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इसमें 'अपनाें' ने हैवानियत की सारी हदें पार कर डाली। भाइयों ने बहन को सरेआम ऐसी 'तालिबानी सजा' दी कि देखने वालों की भी रुह कांप उठी। जिसके जो लाठी-डंडा हाथ लगा उसने उसी से इस पर कहर बरपा दिया। युवती ने बचने कोशिश भी की। जमीन पर गिरी...। हाथ जोड़े...। गिड़गिड़ाई भी..., मगर किसी का दिल नहीं पसीजा।


दलित युवक से प्यार करती है युवती

इस बालिग युवती का कसूर बस इतना है कि यह एक दलित युवक से प्यार करती है। उसके साथ भाग गई थी। इसी बात से नाराज भाइयों व परिवार के अन्य लोगों ने युवती को 'प्यार' की सजा दे डाली। पूरी घटना को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो वायरल हो रहा है।

धार के घटबोरी का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवती के भाई समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। मारपीट के बाद से युवती लापता है। हर किसी को झकझोर देने वाला मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग थाना इलाके के घटबोरी का है।

सुबह ले गए, दोपहर में पीटा

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended