सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीनी विवाद के चलते एक पक्ष ने बीडीसी सदस्य की ताबतोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी अपने जाने बचाकर मौके से भाग गए। दरअसल, सुल्तानपुर के सुरौली पांडेयपुर गांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद की लेकर पंचायत थी। थानाध्यक्ष ने बीडीसी सदस्य के साथ हलका दरोगा संजय प्रसाद और एक सिपाही को मौके पर भेजा था। लेकिन मोर्चा लेने के बजाए पुलिस वालों ने मैदान छोड़ दिया। घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों ने जमकर बवाल काटा। बवाल को देखते हुए एसएसपी ने मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
Be the first to comment