बॉलीवुड डेस्क. आर्टिकल-15 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया ओपन लैटर लिखने की वजह बताई है। ब्राह्मण समाज द्वारा हो रहे फिल्म विरोध के बारे में अनुभव ने कहा कि यूपी के 4-5 शहरों में विरोध हो रहा है। अनुभव ने बताया- पहले ये शिकायत थी ब्राह्मण को रेपिस्ट दिखाया, अब कह रहे हैं कि अपर कास्ट को शामिल नहीं करना चाहिए। रोज कुछ न कुछ बदलने को लेकर विरोध चल रहा है। अनुभव बोले- पता नहीं कौन कर रहा है यह सब।विशुद्ध मनोरंजक फिल्मों का सम्मान नहीं होता है। जिन फिल्मों की आवाज होती है उस आवाज का ही बस सम्मान होता है। गौरतलब है कि आर्टिकल-15 दो दिन में 12 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।