रेल का टिकिट बुक कराने के बाद इसे कैंसिल कराना लोगों को बड़ा झमेले वाला काम लगता है इस कारण कई लोग टिकिट कैंसिल ही नहीं कराते। इससे उनके पैसों का नुकसान तो होता ही है साथ ही वह सीट किसी और जरूरतमंद को भी नहीं मिल पाती। लेकिन क्या आपको पता है रेलवे में जितना आसान टिकट बुक कराना है, उतना ही आसान उसे कैंसिल कराना भी है। हालांकि, यह उन टिकिटों पर लागू होता है, जो काउंटर से रिजर्व कराए गए हों। आप किसी भी समय रेलवे को कॉल करके अपना टिकट कैंसिल करा सकते हैं।
Be the first to comment