भोपाल। शाम 6 बजे- कलियासोत डैम का सूखा पड़ा इलाका... तेज दौड़ती जिप्सियां धूल उड़ाती जा रही थीं। ड्राइवर्स की नजर एक तरफ टेढ़े-मेढ़े ट्रैक पर और दूसरी तरफ आसमान पर... जहां बादल घिर रहे थे। मौका था मड रैली का, जिसमें एडवेंचर और मड रैली लवर्स अपनी गाड़ियों के साथ हिस्सा ले रहे थे। करीब डेढ़ घंटे बाद बारिश भी शुरू हो गई। स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमैन ए.एस. सिंहदेव ने बताया कि बारिश के लिए तीसरे साल इस "टोटका रैली' का आयोजन किया गया है। रैली से पहले पार्टिसिपेंट्स ने कलियासोत नदी किनारे स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की।
Be the first to comment