लाइफस्टाइल डेस्क. जापान के ओत्सुकी में एक ऐसा फोन बूथ है जिसका इस्तेमाल लोग आपदा में खोए हुए परिजनों से बात करने में करते हैं। फोन बूथ में टेलीफोन कनेक्शन तक नहीं है, यहां आने वाले लोग कोई भी नंबर डायल करते हैं और अपना दुख बयां करते हैं। उनका मानना है कि वह ऐसा करके अपना मन हल्का करते हैं। बूथ में रखे फोन को विंड फोन का नाम दिया गया है। यहां आने वाले वे लोग हैं जो जापान में 2011 में आई सुनामी में अपने परिजनों को खो चुके हैं। उस दौरान करीब 20 हजार लोगों की मौत हुई थी।
Be the first to comment