Gear up: अब इन नए फीचर्स के साथ मिलेगी नेक्सॉन

  • 5 years ago
टाटा मोटर्स ने अपनी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन में कुछ नए फीचर्स का तड़का लगाया है। कंपनी ने ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर अपनी इस नई कार में नए फीचर्स को जोड़ा है। इसके पेट्रोल व डीजल दोनों में ये बदलाव नजर आएंगे। कंपनी नें नेक्सॉन के XE वेरियंट को छोड़कर बाकी सब वेरियंट में बदलाव किए हैं। नए बदलावों के साथ अबXZ+ और XZA+ में रियर सीट के पीछे रियर पावर आउटलेट मिलेंगे। वहीं XT, XZ, XZ+ औरXZA+ में नए रूफ रेल्स दिए गए हैं। इस विडियो में देखेंकि और किन नए बदलावों के साथ मिलेगी आपको ये कार ।

Recommended