मुजफ्फरपुर (बिहार)मस्तिष्क ज्वर यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों का हाल जानने के लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में उन्होंने आईसीयू में बच्चों को देखा और उनके परिजन से बात की। डॉक्टर्स से इलाज की जानकारी भी ली। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि मस्तिष्क ज्वर के लिए कोई वायरस जिम्मेदार है, इसका पता लगाना होगा। नीतीश दिल्ली गए हुए थे। सोमवार को ही वह पटना लौटे।
Be the first to comment