टीवी डेस्क. विक्रम बेताल की रहस्य गाथा टीवी शो की एक्ट्रेस चारू असोपा, सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी के फोटो और वीडियो राजीव और चारू की बहन चिंतन असोपा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। गौरतलब है कि शादी गोवा में 16 जून को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई। इसके पहले दोनों कोर्ट मैरिज कर चुके हैं। इस दौरान सुष्मिता सेन केो जमकर नाचते और थिरकते देखा गया। शादी के दौरान वे भाई-भाभी का वीडियो बनाती हुई नजर आईं।
Be the first to comment