मुक्तसर. मुक्तसर में शुक्रवार को अमानवीय व्यवहार का एक वीडियो सामने आया है। 4 मिनट 9 सेकंड्स के इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह सूदखोर हैवान हो गए और फिर मां-बेटी को सरेआम गली में कोई बेल्ट से तो कोई लातों से मार रहा है। इन गुंडों में एक यहां के पार्षद का भाई भी बताया जा रहा है। इनकी दरिंदगी देखकर लगता ही नहीं, प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज भी है। अगर ऐसा होता तो क्या चंद हरे-हरे नोटों के लिए इतनी अमानवियता ये लोग कर पाते।
घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे मुक्तसर के बूढा गुज्जर की है, जहां पैसों के मामूली लेन-देन को लेकर लोकसभा चुनाव के समय अकाली दल छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए वार्ड-29 के पार्षद राकेश चौधरी के भाई व उसके साथियों ने एक महिला और उसकी बेटी को घर से बाहर गली में घसीटकर बुरी तरह बेल्ट और लातों से मारते रहे और लोग तमाशा देखते रहे।