हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरेआम महिला की चप्पलों से जमकर पिटाई की जा रही है। वीडियो में देखिए दबंग व्यक्ति महिला को चप्पल से जमकर पीट रहा है और लोग तमाशबीन बने रहे।
यह वीडियो थाना धौलाना क्षेत्र के देहरा का बताया जा रहा है। दबंग व्यक्ति मामूली बात को लेकर आग बबूला हो गया और महिला पर जमकर चप्पल बरसा दीं। आप वीडियो में भी देख सकते हैं कि दबंग व्यक्ति 21 सेकंड की वीडियो में लगातार चप्पल पर चप्पल बरसाता नजर आ रहा है और पास में खड़े लोग तमाशा दख रहे हैं। भीड़ में से किसी ने भी महिला व व्यक्ति को अलग करने की कोशिश नहीं की और दबंग व्यक्ति महिला को बुरी तरह से पीट रहा है।