लखनऊ। 6 जून को आई आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से भयंकर तबाही हुई है, इस दौरान यूपी में 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 48 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें पीलीभीत, मथुरा, कन्नौज, संभल, गाजियाबाद में एक-एक मौत की खबर सामने आई है। एटा और मैनपुरी में 15 लोगों की मौत हो गई। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों को आपदा प्रभावित जिलों में तत्काल जाकर राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है।