इंदौर. अपने पति को तलाशने की गुहार लगाने मंगलवार को किन्नर जया जनसुनवाई में पहुंची। उसने बताया कि 14 फरवरी को सबके सामने महू निवासी जुनेद ने उससे रीति-रिवाज से शादी की थी। अप्रेल में वह माता-पिता से मिलने महू जाने का कहकर निकला था, लेकिन फिर नहीं लौटा। थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई, लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जया का आरोप है कि उसके पति को उसके माता-पिता ने महू में ही छिपाकर रखा है।
Be the first to comment