बॉलीवुड डेस्क. करणवीर बोहरा की फिल्म हमें तुमसे प्यार कितना का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वे एक सिरफिरे आशिक के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में प्रिया बैनर्जी और समीर कोचर भी नजर आएंंगे। प्रिया राइटर अनन्या के रूप में नजर आएंगी, जिसके प्यार में पागल करणवीर खून-खराबे पर उतर आते हैं। इसके पहले करणवीर ने किस्मत कनेक्शन और पटेल की पंजाबी शादी में भी काम किया है। फिल्म की तरह का किरदार वे पहले सौभाग्यवती भव शो में भी निभा चुके हैं। ललित मोहन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 28 जून को रिलीज होगी।
Be the first to comment