राजगढ़/बाेड़ा. पारिवारिक विवाद में साेमवार काे कड़िया सांसी गांव में मारपीट की घटना हुई। इस दाैरान दाे पक्षाें के सैकड़ों लाेग सड़क पर निकल आए और एकदूसरे पर लाठियां भांजी। इसका वीडियो वायरल हुआ। दाेनाें पक्षाें ने एकदूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत की है।