(चूरू)। हरियाणा पुलिस ने सोमवार दुलरासर गांव में दो लाख रुपए के ईनामी शातिर बदमाश को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। शातिर बदमाश पिछले 8-10 साल से दुलरासर गांव के बाहर रूपलीसर जाने वाली सड़क मार्ग पर कुटिया बनाकर बाबा के वेश में रह रहा था। मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बहाने डोरा जंतर का कार्य कर ग्रामीणों को झांसा दे रहा था।
कुटिया के बाहर पिस्तौल ताने खड़ा मिला ( Dulrasar Sardashahar ) हरियाणा पुलिस को पता चला कि शातिर बदमाश विनोद कुमार बाबा के वेश में राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर पुलिस थाना इलाके के गांव दुलरासर में रहता है। हरियाणा पुलिस की टीम सरदारशहर पहुंची और यहां की पुलिस टीम के साथ दुलरासर गांव गई तो कुटिया के बाहर एक व्यक्ति पिस्तौल ताने खड़ा मिला। पुलिस को अन्दर आने पर फयरिंग करने की चेतावनी दी। पुलिस ने कई देर तक समझाइस की।
Be the first to comment