इन दिनों अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको और गुजरात के किसानों के बीच आलू को लेकर एक जंग जारी है, दरअसल, पेप्सिको ने 9 किसानों पर उनके आलू का पेटेंट चाेरी करने का आरोप लगाकर एक करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा था। लेकिन बाद कंपनी ने मामला वापस ले लिया और इसे आपसी समझौते से हल करने की बात कही.. आइए जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे बड़ी फूड एंड बेवरेज कंपनी पेप्सिको और गुजराती किसानों को झगड़ा क्या है...
Category
🗞
News