इंदौर. श्री साईं सुख चिकित्सा सेवा संस्थान द्वारा रविवार को रिगल तिराहे पर शिविर लगाकर जनता को पक्षियों को पानी रखने के लिए सकोरे का निशुल्क वितरण किया। संस्था के लोगों का कहना है कि गर्मी आते ही पक्षियों के लिए पानी की किल्लत हो जाती है। ऐसे में पक्षियों के लिए छत पर या दूसरी जगहों पर सकोरों में पानी रखना चाहिए।
अधिक धूप पड़ने से जलस्रोत सूख चुके होते हैं। ऐसे में यह परिंदे कहां जाएं। पानी नही मिलने से पक्षियों को संकट के दौर से गुजरना पड़ता है। इसलिए हर मानव का फर्ज है कि इन दिनों जगह जगह पानी के बर्तन रखे जाएं ताकि पक्षियों को पानी मिल सके। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे समय-समय पर पक्षियों के लिए पानी रखें।
Be the first to comment