इकॉनामी क्लास में सफर करके कांगड़ा घाटी पहुंचे आमिर खान

  • 5 years ago
धर्मशाला. बाॅलीवुड स्टार आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के लिए लोकेशन तलाशने के लिए कांगड़ा घाटी के दौरे पर हैं। सोमवार को देर शाम आमिर खान स्पाइस जेट की फ्लाइट के इकॉनामी क्लास में सफर करके धर्मशाला पहुंचे थे। आमिर खान यहां सिधवाड़ी के एक होटल में रुके हैं। आमिर खान मंगलवार सुबह अपनी टीम के साथ पालमपुर के घुग्घर हार पहुंचे और उन्होंने थोड़ी देर यहाँ रूक कर प्राकृतिक सौंदर्य और चाय बागानों का नजारा लिया और अपने नए ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए लोकेशन को चिन्हित किया।

Recommended