कोलंबो. श्रीलंका में रविवार को चर्चों और होटलों में धमाके से मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गई है। मृतकों में छह भारतीय समेत 33 विदेशी शामिल हैं। 500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अब तक 24 संदिग्धाें को गिरफ्तार किया जा चुका है। रविवार देर रात को छानबीन के दौरान पुलिस को कोलंबो एयरपोर्ट के पास पाइप बम मिला। छह फीट लंबे इस बम को एयरफोर्स ने सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक देसी बम एयरपोर्ट टर्मिनल जाने वाली सड़क के किनारे मिला। यह कितना खतरनाक था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके पाइप में ऊपर तक बारूद भरा था।
Be the first to comment