लाइफस्टाइल डेस्क. अगर समोसा खाने के शौकीन है तो दिल्ली के कृष्ण नगर आइए। यहां 25 तरह के समोसे मिलेंगे। चॉकलेट, पास्ता समोसा से लेकर मलाई पनीर समोसा तक उपलब्ध यहां है। समोसे में मौजूद क्रीम और खास तरह का जायका आपको एक अलग तरह के स्वाद से रूबरू कराएगा।