lok sabha elections 2019 smriti irani rally in amethi कमल का बटन दबाओ, 13 रुपए किलो की शक्कर पाओ: स्मृति ईरानी अमेठी। अमेठी के जायस नगरपंचायत में एक सभा में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने लोगों से सवाल किया कि चीनी कितने की मिल रही है? 40 की मिल रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का संदेश है 6 तारीख को कमल का बटन दबाओ 13 रुपए किलो की शक्कर पाओ। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा वो किया।