बागपत। लोकसभा चुनाव 2019 की तारीख नजदीक आते—आते नेताओं के बोल भी तल्ख होते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बागपत से सपा—बसपा और आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवार जयंत चौधरी ने एक सभा में बीजेपी को धमकी दी है कि किसानें का पैसा लौटा दो, नहीं तो हमारे लोग बीजेपी कार्यालय की एक—एक ईंट उखाड़ देंगे। जयंत चौधरी ने कहा, '' बीजेपी में दिल्ली में 1500 करोड़ का एक आलीशान केंद्रीय कार्यालय बनाया है। पिछली बार हम कोई तोड़फोड़ नहीं करेंगे, अबकी बार चोक करोगे तो अजीत सिंह जी ऐलान करेंगे। हम लोग चलेंगे और एक—एक ईंट उखाड़ न दी जो कार्यालय की।''
Be the first to comment