Delhi Capitals take on Kolkata Knight Riders in their second home match of the season. They fell to a six-wicket loss against defending champions Chennai Super Kings in their previous home game but preceding that was a comprehensive 37-run win over Mumbai Indians.
इंडियन टी-20 लीग में शनिवार के दूसरे मुकाबले में मेजबान दिल्ली और कोलकाता आमने-सामने है। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्ला थमाया है। इसके पहले दोनों ही टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में अहम बदलाव किए। दिल्ली ने जहां चार खिलाड़ियों की अदला-बदली की है संदीप लामिछाने को आज खेलने का मौका मिला है, तो कोलकाता ने घायल सुनील नरेन की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नाइक को मौका दिया है।
Be the first to comment